मनोज नौडियाल
कोटद्वार।नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ आयोजित की गई। जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के खेल।मैदान से मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता पटवाल ने हरी झण्डी दिखाकर 500 मीटर फिटनेस दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 2024 ‘महिलाओं में निवेश करें: प्रगति में तेजी लाएं’ पर विचार व्यक्त कर सबोधित किया यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देशभर के समस्त जिलों के 6618 ब्लाॅकों में करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाकर उनका स्वास्थ्य एवं आत्मविश्वास को बढ़ाना है। इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने महिलाओं को फौज में उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित किया
नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में प्रथम स्थान पर अंकिता रावत घमनादपुर , द्वितीय स्थान पर पिंकी निवासी मोटाढाक तथा तृतीय स्थान पर नेहा भट्ट रहीं। दौड़ में शाहिद मदन सिंह फिलिंग स्टेशन में कार्यरत सशक्त महिला सरिता एवं काजल गुसाईं ने प्रेरणास्वरूप प्रतिभाग किया। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं माय भारत की टी-शर्ट, काॅफी मग, रिस्ट बैंड, कैप से पुरूस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी तरुण इष्टवाल द्वारा किया गया। सतीश मौर्य और तालिप खान ने निर्णायकों की भूमिका निभाई इस अवसर पर समाजसेवी सुनील रावत सिद्धार्थ रावत आदि उपस्थित रहे।