कोटद्वार -गढ़वाली कॉमेडी से सोशल मीडिया मे अपनी पहचान बनाने वाले. प्रियांक आर्य उर्फ़ पीकू का शो हाउस फुल रहा.. ये शो कोटद्वार के ऑडिटोरीयम मे शनिवार शाम आयोजित किया गया जहां दो दिन पहले ही शो के सारे टिकट बिक गए थे…प्रियांक अपनी कॉमेडी के चलते इंस्टाग्राम मे भी छाए रहते है और कॉमेडी के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी रील के माध्यम से आवाज़ बुलंद करते दिखते है, आज कोटद्वार मे हुए इस शो मे दर्शक हसीं के ठहाके लगाते दिखे जिसमे पीकू ने लूजर का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया | दर्शकों का कहना है कि उनको पीकू की कॉमेडी बहुत पसंद आई, पहली बार कोटद्वार इस तरह के शो का आयोजन हुआ है और हम तो यही चाहेंगे की इस तरह के कॉमेडी शो आगे भी कोटद्वार मे होते रहे..