ऋषिकेश चीला रोड पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है ।गुरुवार सुबह शक्ति नहर में तीन दिन की तलाशी के बाद वार्डन आलोकी देवी का सब बरामद कर लिया गया। सर्चिंग ऑपरेशन के तीसरे दिन एसडीआरएफ को यह कामयाबी मिली है ।निरीक्षक कविंद्र सजवान के मुताबिक शव की शिनाख्त लापता राजाजी पार्क की वार्डन आलोकी देवी के रूप में कर ली गई है। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया गया । बता दें ये हादसा नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुए था।