मनोज नौडियाल
असनखेत।राजकीय पूर्व माध्यमिक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय असनखेत में धूमधाम से मनाया गया। इंद्रमणि बडोनी की जन्मतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ देवेश्वरी रावत और भावना वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय में इंद्रमणि बढ़ोनी जी के जन्मोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया बच्चों ने लोकगीत लोकनृत्य प्रस्तुत करें चित्रकला प्रतियोगिता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।बच्चों को पहाड़ी भोजन कराया गया देवेश्वरी रावत द्वारा इन्द्र मोहन बढ़ोनी जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी
भावना वर्मा ने कहा इस प्रकार के आयोजन से बच्चे उत्तराखंड के महान पुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त रखते है।कार्यक्रम में कमला रावत, सिद्धार्थ कुमार,मनोज शाह, विनीता रौतेला, अरुण मैन्दौला, उपस्थिति थे कार्यक्रम का संचालन सतपाल रावत ने किया।