मनोज नौडियाल
जयहरीखाल।अभ्युदय परिवार द्वारा जयहरीखाल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें डेराखाल,जयहरीखाल,असनखेत,रणाकोट,ईवट लाइन, कुलेश्वर, कालेश्वर महादेव की टीमों ने प्रतिभाग किया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नीतू रावत, कर्नल चन्द्रपाल पटवाल भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से किया पहला मुकाबला कुलेश्वर महादेव और असनखेत के बीच हुआं जिसमें असनखेत ने 9.5 ओवर में 59 रन 7 विकिट देकर बनाए कुलेश्वर महादेव ने 10 ओवर में 58 रन 3 विकेट देकर बनाए असनखेत 1रन से जीता दूसरा मुकाबला कालेश्वर महादेव और डेराखाल के बीच हुआं जिसमें कालेश्वर महादेव क्लब ने 10ओवर में 60 रन 7 विकिट गवां कर बनाए डेराखाल 10ओवर में 43 रन 8 विकेट गंवा कर बनाए 17 रन से कालेश्वर महादेव क्लब जीता तीसरा मुकाबला ईवट लाइन और जयहरीखाल के बीच हुआं ईवट लाइन ने 10 ओवर में 47 रन 3 विकेट गंवा कर बनाए जयहरीखाल ने 9.4 ओवर में 48 रन बनाकर 1रन से जीता मुख्य अतिथि नीतू रावत ने कहा इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं का उत्साह बढ़ता है उन्होंने कहा अभ्युदय परिवार बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा मुझे पूरा विश्वास है भविष्य में भी अभ्युदय परिवार इस प्रकार के आयोजन करके महिला शक्ति को आगे बढ़ाने ने का प्रयास करेगा आज महिलाओं का जोश देखते बनता है कर्नल चन्द्रपाल पटवाल ने कहा इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे महिलाओं को कुछ करने के अवसर प्राप्त हो महिलाओं में जो आत्मविश्वास आज देखने को मिला बहुत सराहनीय है अभ्युदय परिवार की संयोजक भावना वर्मा ने कहा अभ्युदय परिवार का उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा का विकास करना है इस आयोजन में दूर-दूर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी प्रतिभाग करने आयी है ये हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि हमारा प्रयास रहेगा आगे से हम इस आयोजन को और बड़े स्तर में करें निर्णायक मंडल महिपाल सिंह रावत यश,दीपक वर्मा नरेन्द्र कन्डारी,संचालन किया शान्ति गुसाईं ने उपस्थित थे हरिमोहन रावत(बब्लू), राजेन्द्र राणा, अनूप बर्थवाल, शालू अग्रवाल ,लता खण्डेलवाल, चन्द्रकान्ता बौढियाल, सविता रावत, सतवीर सिंह रावत,अजय उत्तराखंडी, अमिता नैथानी ,कमलेश रावत, कुसुम रावत,गौरी रावत, सरोज रावत, रचना रावत, अनिल रावत , आदि मौजूद रहे।