अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती अवसर पर मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , भाजपा प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी एवं प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने उनके द्वारा किए गए कार्यों पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला ।
अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वीं जयंती पहले देश और प्रदेश में उसके बाद जिला स्तर पर पौड़ी जिले के श्रीनगर मंडल में बेस अस्पताल के लेक्चर सभागार में मनाई गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र-छात्राएं, महिला मंगल दल की महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग शामिल रहे ।
अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती अवसर पर मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अपनी विरासत नाम से एक किताब है उसमें एक चैप्टर अहिल्याबाई होल्कर का रखा गया है जिसको बच्चे पढ़ेंगे उन्होंने कहा अहिल्याबाई होल्कर ने 12 ज्योतिर्लिंगों का उद्धार किया था और महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ मंदिरों , मठों और घाटों के निर्माण कार्य में भी उन्होंने अपना सहयोग दिया था उन्हीं की सोच को आगे बढाते हुए हमने भी श्रीनगर , खिरसू और पौड़ी मंडल में पर्यटन सर्किल के रूप में मां धारी देवी , कमलेश्वर मंदिर, देवलगढ़ मंदिर , क्यूंकालेश्वर मंदिर आदि को पर्यटन सर्किल से जोड़ा है ऐसे ही पाबों, पैठणी और थलीसैंण के ऐतिहासिक मंदिरों जैसे बुंखाल,भैरवनाथ आदि मंदिरों का भी एक पर्यटन सर्किल बनाया जाएगा कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर दिनांक 21 से 31 मई तक सुशासन अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी पौड़ी गढ़वाल द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजित “पुण्यश्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर” की 300वीं जन्मजयंती मनाई जा रही है ।
और अहिल्याबाई जयंती मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य उनके जीवन और विरासत को याद रखना है वह एक मालवा प्रांत की महारानी थी जिन्होंने सदैव अपने राज्य और वहाँ के लोगों के हित में कार्य किए। उनके द्वारा अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मंदिर, घाट एवं कुओं का निर्माण किया गया. महारानी अहिल्याबाई की कार्यप्रणाली अत्यंत सुगम व सरल होने से उन्होंने राज्य में शांति, समृद्धि एवं न्याय स्थापित किया। यही नहीं उन्होंने कई युद्धों में अपनी सेना का नेतृत्व किया और समाज सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया।
कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के सहासी कार्यों के कारण ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया गया है ।
मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची प्रदेश मंत्री मीरा रतुड़ी ने कहा कि हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक अहिल्याबाई होल्कर ने बहुत सारे कार्य किये उन्होंने घाटों ,मंदिरों और महिला उत्थान पर बहुत सारे कार्य किए । , कहा कि वह केवल अपने गृह क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उन्होंने देश के कोने कोने पर अनेक ऐतिहासिक कार्य किए ।
मुख्य वक्ता एवं प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को ही आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी तो देश संकट में था और उस समय बहुत सारी विपरीत परस्थितियों थी तब देश की अर्थव्यवस्था संकट की स्थिति में थी और आज भारत अर्थव्यवस्था के नंबर पर चौथे स्थान पर है और इसी कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाया जाएगा और 2047 में देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का काम नरेंद्र मोदी के द्वारा एक संकल्प रखा गया है ।
नवीन ठाकुर ने अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर उनके कार्यों और नरेंद्र मोदी के कार्यों को जोड़ते हुए कहा कि जैसे अहिल्याबाई होलकर के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और आज की जनता उनको याद कर रही है ऐसे ही नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ी हमेशा के लिए याद रखेगी ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी आए हुए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं , छात्र छात्राओं आदि का धन्यवाद किया ।
कमल किशोर रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीनगर मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी उन्होंने संगठन के कार्यों का आगे बढ़ाने के निर्देश दिए , इस कार्यक्रम में नवीन मैथानी ,और संजय घिल्डियाल ने भी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर विशेष रूप में प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक मीना गैरोला ,सदस्य मयूर भट्ट, मीना आसवाल , रेनू सुंदर्याल ,दिनेश पटवाल ,उषा कंडारी, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, विपिन मैठाणी, अंजना डोभाल दिनेश असवाल वासुदेव कंडारी गुड्डी गैरोला सुनीता गैरोला दिनेश चमोली आनंद सिंह बुटोला पंकज सती ,सुरेंद्र सिंह नेगी आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक गणेश भट्ट ने किया ।।