भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जनपद की सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, मानकीकरण, उच्चीकरण एवं भवन परिवर्तन से संबंधित प्रस्तावों पर विचार हेतु बैठक आज जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में आहूत की गयी।
भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार 04 से 13 अगस्त, 2025 तक बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन एवं कोटद्वार के मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया था। तत्पश्चात निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा संशोधन, नाम परिवर्तन, पृथक मतदेय स्थल स्थापन आदि से जुड़े प्रस्ताव तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत किए गए थे, जिनका प्रकाशन निर्धारित कार्यक्रमानुसार 25 अगस्त, 2025 को किया जा चुका है।
जनपद में पूर्व में कुल 945 मतदेय स्थल थे, जो प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार बढ़कर अब 1008 हो गए हैं। इनमें 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी होने के कारण 32 नए मतदेय स्थल तथा मतदाता संख्या 1150 से अधिक होने के कारण 31 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मतदान भवनों के उच्चीकरण के कारण 17 मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तित किए गए हैं, जबकि 20 मतदेय स्थलों को भवन की जर्जर स्थिति के चलते उसी मतदान क्षेत्र के अंतर्गत उपयुक्त शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव किए गए हैं।
दो किमी से अधिक पैदल दूरी वाले प्रस्तावित 32 मतदेय स्थलों में यमकेश्वर के 4, पौड़ी के 4, श्रीनगर के 12 एवं लैंसडाउन के 12 मतदेय स्थल शामिल हैं। वहीं मतदेय स्थल की मतदाता संख्या 1150 से अधिक के कारण प्रस्तावित 31 नए मतदेय स्थलों में यमकेश्वर के 3, पौड़ी के 4, श्रीनगर के 7, लैंसडाउन का 1 तथा कोटद्वार के 16 मतदेय स्थल सम्मिलित हैं।
बैठक में प्राप्त सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति के उपरांत संकलित प्रस्ताव 03 सितम्बर, 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड को प्रेषित किए जाएंगे।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी एस एल शाह, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह राणा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि भरत सिंह रावत, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि शूरवीर सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।