पौड़ी। जिला जज पौड़ी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना तथा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना रहा।
अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर के प्रमुख स्थलों टेका मार्ग और व्यू प्वाइंट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में फैले कूड़े-कचरे को एकत्रित कर नियमानुसार निस्तारण किया गया। नगर पालिका की सफाई टीमों ने श्रमदान करते हुए पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया।
जिला जज ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। नगर पालिका ईओ शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि इस तरह के स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इससे पूर्व जिला जज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा, जैव विविधता और स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वस्थ जीवन का आधार है, जिसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।