जयहरीखाल के राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी में विद्यालयों ने प्रतिभाग किया

मनोज नौडियाल

मंगलवार राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जयहरीखाल में विकास खंड जयहरीखाल के विभिन्न संकुल केन्द्रों से चयनित टीमों के 25 विद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया ।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत सीनियर वर्ग में विज्ञान विषय से सम्बन्धित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विकास खंड के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता एवम विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न संकुल केन्द्रों से चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल इंटरमीडिएट कालेज से आए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद जी द्वारा किया गया , उनके द्वारा अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता होने से बच्चों में विज्ञान एवम गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ेगी ,साथ ही इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी , इस तरह के कार्यक्रम वर्ष भर होने चाहिए,इस अवसर पर प्रभारी बीo आरoसी0 मोहन सिंह गुसाईं, संकुल समन्वयक चंद्रमोहन सिंह रावत, ,त्रिलोक सिंह रावत, ताजवर सिंह, सिद्धार्थ कुमार , विजय दीपक, मुहमद इदरीश, निर्णायक एवम टीम प्रभारी के रूप में मनीषा जोशी, गजेन्द्र असवाल, विकास चंद ,मनोज रावत, सुभाष चंद्र विष्ट, पारितोष रावत, विनोद जदली, चंद्र सिंह गुसाईं, सुरेंद्र विष्ट, सोमपाल सिंह ,सुरेन्द्र बिष्ट आशीष मधवाल, तीरथ सिंह असवाल, सत्येंद्र गोदियाल, जय भारत नेगी अनिल बिष्ट , संजीव काला मौजूद रहे , प्रतियोगिता का परिणाम इस तरह से रहा, सीनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज खैराशेन, राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल ,इसी तरह से जूनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असनखेत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सकन्यानीखाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैतपुर ने स्थान प्राप्त किया, इसी तरह से जूनियर स्तर विज्ञान प्रदर्शनी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जयहरी खाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असनखेत ने प्राप्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *