आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में सामूहिक रूप से “ एकता प्रतिज्ञा” के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और योगदान से परिचित कराया गया।
 
  
  
 
कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और देशभक्ति का परिचय दिया। विद्यालय के चारों सदनों ने आकर्षक हाउस बोर्ड सजावट के माध्यम से “एकता में शक्ति है” का संदेश प्रस्तुत किया।
कक्षा आठ और नौ के विद्यार्थियों के लिए आयोजित रन फॉर यूनिटी में बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और दौड़ के माध्यम से यह संदेश दिया कि भारत की शक्ति उसकी विविधता में ही निहित है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और अटूट देशभक्ति की याद दिलाता है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।