लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में कक्षा पाँचवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के लिए हेल्थ एवं हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष सत्र एमएच, लैंसडौन की टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसका आयोजन सीओ, एमएच, लैंसडौन लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींढसा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर मेजर प्रभा यादव ने ऑडियो–विजुअल स्लाइड शो के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ तथा इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर सरल और वैज्ञानिक ढंग से दिया।
विद्यालय की छात्राओं ने इस जागरूकता सत्र को अत्यंत उपयोगी बताया और माना कि ऐसी जानकारी उनके आत्मविश्वास तथा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल को सीओ एमएच, लैंसडौन ने स्कूल लाइब्रेरी के लिए मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक भेंट स्वरूप प्रदान की गई। और प्रधानाचार्य द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।