भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में पार्षदों की बैठक नवनियुक्त जिला महामंत्री गणेश भट्ट का किया स्वागत

श्रीनगर ।भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में नगर निगम भाजपा पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों को नगर निगम में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पौड़ी जिले के नवनियुक्त जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विजयी हुए पार्षद अपने वार्ड के प्रति समर्पित रहते हुए सदन में पार्टी की नीतियों को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अपनी भूमिका का निर्वहन एकजुट होकर करें।

मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि नगर निगम से जुड़े विषयों पर यदि किसी प्रकार की सहमति या असहमति बने तो सभी पार्षद एकजुट होकर सदन के नेता शंकर मणि मिश्रा से विचार-विमर्श करने के बाद ही निर्णय लें।  भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि नगर निगम में यह स्पष्ट झलकना चाहिए कि भाजपा पार्षदों के बिना कोई भी विकास कार्य संभव नहीं है।

वहीं सदन नेता शंकर मणि मिश्रा ने कहा कि हम सभी पार्षद अपने वार्ड के प्रति समर्पित रहने के साथ-साथ भाजपा की एकजुटता का परिचय भी नगर निगम के सदन में देने का काम करेंगे और यदि नगर निगम का कहीं पर कोई निर्णय गलत होता है तो उसका सब मिलकर पुरजोर विरोध भी करेंगे ।

बैठक से पूर्व पार्षदों ने जिला महामंत्री गणेश भट्ट का स्वागत और अभिनंदन किया। पार्षदों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें यह दायित्व उनकी सरलता और कार्यशैली को देखते हुए दिया गया है कहा कि गणेश भट्ट पूर्व में भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष, हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष, भाजपा के दो बार जिला मीडिया प्रभारी, गढ़वाल लोकसभा चुनाव में मीडिया संयोजक तथा कई उपचुनावों में प्रवासी के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

पार्षदों ने श्रीनगर मंडल से गणेश भट्ट को जिला महामंत्री , गिरीश पैन्यूली को जिला उपाध्यक्ष और सीमा भंडारी को जिला सोशल सह मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ,कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

बैठक में मुख्य रूप से गणेश भट्ट, विनय घिल्डियाल, सुधीर जोशी, शंकर मणि मिश्रा, दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर, रामेश रमोला, झाबर सिंह रावत, पंकज सती , दीपक कुमार, राजेंद्र नेगी, सुरेंद्र कुमार, गुड्डी देवी गैरोला, मीना असवाल, उज्जवल अग्रवाल, जितेंद्र रावत, अंजना डोभाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *