समान नागरिक संहिता पर एक विचार गोष्ठी

मनोज नौडियाल

महाविद्यालय में आइक्यूएसी के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार के दिशा निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समान नागरिक संहिता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि यदि विधानसभा से यह बिल पारित हो जाता है तो हाल ही में समान नागरिक संहिता अपनाने वाला पहला राज्य उत्तराखंड होगा। राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर अजीत सिंह ने समान नागरिक संहिता का अर्थ और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कानून का लाभ सभी जातियों सभी धर्म और सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा । समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल ने इस विषय पर कहा कि हमारे प्रजातांत्रिक देश के लिए यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान डॉक्टर अभिषेक गोयल एवं डॉक्टर पूनम गैरोला इत्यादि प्राध्यापक ने भी इस विषय पर अपने विस्तार से विचार व्यक्त किया तथा महाविद्यालय के समस्त छात्राओं ने इस विचार गोष्ठी में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा प्रश्न उत्तर किये इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य डॉक्टर अजीत सिंह द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *