लैंसडाउन। राष्ट्रीय अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” एवं “पोषण माह” के अंतर्गत मिलिट्री हॉस्पिटल लैंसडाउन द्वारा हंस फाउंडेशन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सतपुली के सहयोग से 21 सितम्बर 2025 को एक बहुविषयक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, स्टेशन कमांडर एवं सेंटर कमांडेंट जीआरआरसी तथा रेखा नेगी, अध्यक्षा फैमिली वेलफेयर कमेटी, लैंसडाउन स्टेशन ने किया।
इस अवसर पर कैप्टन अर्शप्रीत कौर (एमएनएस अधिकारी, मिलिट्री हॉस्पिटल) द्वारा जीवनशैली संबंधी रोगों पर जागरूकता प्रस्तुति भी दी गई।
शिविर के दौरान कुल 144 परिवारों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें स्त्री रोग (34), नेत्र रोग (116), शिशु रोग (48), ईएनटी (20) तथा सामान्य रोग (26) शामिल रहे।