पौड़ी जिले के श्रीनगर में “जीएसटी बचत उत्सव” के तहत छात्र–छात्राओं को बताई उनके लिए क्यों लाभकारी है मोदी सरकार का जीएसटी

भारतीय जनता पार्टी के जीएसटी बचत उत्सव के तहत मंगलवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित आदिती पैलेस में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के पौड़ी जिला संयोजक गणेश भट्ट रहे , जिसमें श्रीनगर क्षेत्र के सैकड़ों छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

गणेश भट्ट ने बताया कि भाजपा देशभर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक सात दिवसीय जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि मोदी सरकार ने शिक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों जैसे कॉफी, पेंसिल, रबर, किताबें और कॉपियां आदि पर जीएसटी शून्य कर दिया है। इससे छात्रों को पढ़ाई–लिखाई की सामग्री बेहद सस्ती और उचित दरों पर उपलब्ध होंगी ।

इस अवसर पर श्रीनगर छेत्र के छात्र–छात्राओं ने मोदी सरकार के इस फैसले का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा सामग्री पर जीएसटी समाप्त होने से उनकी पढ़ाई आसान हुई है और अभिभावकों पर भी आर्थिक बोझ कम होगा।

कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र–छात्राएं मौजूद रहे। मंच पर जिला उपाध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, नगर पालिका के पूर्व सभासद प्रदीप मल, मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मंडल मीडिया प्रभारी प्रकाश सती ने किया।

यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि जीएसटी सुधारों के प्रति उनमें सकारात्मक सोच और विश्वास भी पैदा करने वाला साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *