लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन के पहले दिन दो नामांकन पत्र लिए गए। इनमें एक प्रत्याशी ने स्वयं नामांकन पत्र क्रय किया।
गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई।
पहले दिन दो नामांकन लिए गए। पहला नामांकन पत्र सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की प्रत्याशी रेशमा पंवार के लिए संदीप कुमार ने लिया। इसके बाद दूसरा नामांकन पत्र निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार ने स्वयं लिया।
रिटर्निग ऑफिसर/जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक दो नामांकन पत्र लिए गए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराए।