श्रीनगर से देवप्रयाग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का एक हिस्सा भारी भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का आधा हिस्सा टूट जाने से आवागमन में खतरा बना हुआ है।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शीघ्र ही मार्ग को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाए जा रहे हैं ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके।
इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और मार्ग को जल्द से जल्द यातायात के लिए सुरक्षित रूप से खोल दिया जाए।
स्थानीय लोगों ने भी सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मुलाकात कर सड़क की स्थायी मरम्मत की मांग रखी, जिस पर बलूनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।