कोटद्वार में डॉ धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की

कोटद्वार में आज डॉ धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शैलेंद्र सिंह रावत को कोटद्वार की चाहत बताया, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से यदि कोई मेयर होगा तो वो कोटद्वार का मेयर शैलेंद्र सिंह रावत होगा।

कोटद्वार में 100 अनाथ बच्चों के लिए 3.5 करोड़ की लागत से एक हॉस्टल का निर्माण कर 12वीं तक की शिक्षा निःशुल्क होगी,आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अभी तक 11 लाख लोगों ने स्वास्थ लाभ लिया है,70 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक का आयुष्मान कार्ड बन रहा है, डॉयलिसिस का मरीजों के लिए फ्री सेवा तथा एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है जैसी तमाम सुविधाएं उत्तराखंड की भाजपा सरकार दे रही है,केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है,

कोटद्वार का मेयर बनते ही सीवर लाइन का कार्य शुरू हो जाएगा, इसलिए अपनी वोट खराब न करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को बहुमत से विजयी बनाएं।

जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत,शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, पंडित राजेंद्र अंथवाल, चुनाव प्रभारी राकेश गिरी,विपिन कैंथोला आदि वक्ताओं ने मेयर तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील की,सभी से केवल कमल के फूल पर वोट करने तथा कोटद्वार में मेयर भाजपा का बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, जे पी ममगाई, पार्षद प्रत्याशी रितु चमोली, उर्मिला कंडारी, उम्मेद सिंह नेगी, राकेश देवरानी, भीम सिंह नेगी, उमेश त्रिपाठी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *