जसपाल नेगी
पौड़ी। हरेला पर्व पर बुधवार को नेशलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट पौड़ी शाखा ने पौधरोपण किया। जिला जज कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम एक पेड़ मां के नाम रखी गयी थी, जिसके तहत हर रोपे गए पौधे पर मां का नाम अंकित किया गया। पौधरोपण के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी ने कहा कि हरेला पर्व पर पूरे जनपद के लोगों ने जो एकजुटता और पर्यावरण के प्रति प्रेम दिखाया है, वह सराहनीय है। एक पौधा लगाना भविष्य की सुरक्षा करना है। यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और हमें याद दिलाता है कि प्रकृति के साथ सामंजस्य ही जीवन की सच्ची दिशा है। मैं सभी जनपदवासियों से अपील करता हूं कि लगाये गये प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और देखभाल को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें। इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, करन नेगी, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।