लैंसडौन में 1 अक्टूबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर, आम जनता को भी मिलेगा लाभ

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर

लैंसडौन मिलिट्री हॉस्पिटल (MH) लैंसडौन द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत  19 सितंबर 2025 को धोबीघाट गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है।

शिविर का आयोजन सुबह 09:00 बजे से होगा, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस दौरान गैर-संचारी रोगों, एनीमिया और अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

सेना अधिकारियों ने बताया कि लैंसडौन क्षेत्र में नागरिक अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।

आगामी रविवार को विशेष रूप से ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और नेत्र विशेषज्ञ मिलिट्री हॉस्पिटल (MH) लैंसडौन में सेवाएँ देंगे।

लैंसडौन सेना की ओर से लैंसडौन में प्रतिदिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जो आगामी 01 अक्टूबर तक चलेंगे। ये शिविर मुख्य रूप से सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी तथा उनके परिजनों के लिए आयोजित किए गए हैं, लेकिन स्थानीय नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इन्हें आम जनता के लिए भी खोला गया है।

सेना प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इन चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाएँ और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का फायदा लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *