खांकरा में आयोजित रामलीला मंचन में भरत मिलाप के दृश्य पर दर्शक हुए भाव विभोर   

गबर सिंह भण्डारी 

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद की ग्राम पंचायत खांकरा (बचणस्यूं) में आयोजित 82 वीं रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है,जिसमें शनिवार को आयोजित भरत मिलाप की लीला के सुंदर मंचन पर दर्शक भाव विभोर हो उठे। भरत मिलन प्रसंग के मंचन को देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय राम भक्त श्रद्धालु देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जुटे रहे। इस मौके पर कलाकारों ने भजन और श्री राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को प्रस्तुत कर उनके जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया। रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम का चौदह वर्ष का वनवास के पंचवटी में भरत मिलाप के दृश्य पर दर्शक भाव विभोर होकर रो पड़े। शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी एवं जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीनगर वासुदेव कंडारी ने रिबन काट कर रामलीला का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से जहां हमारी धार्मिक आस्था एवं पौराणिक संस्कृति का संरक्षण होता है,वहीं हमारी नयी पीढ़ी में भी धार्मिक आस्था के प्रति लगाव पैदा होता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम ने धैर्य रखकर 14 वर्ष का वनवास किया और अपनी प्रजा के लिए राक्षसों का सर्वनाश किया ठीक इस प्रकार हमें भी अपने जीवन में धैर्य रख कर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी एवं जनपद पौड़ी से अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के जिला मीडिया प्रभारी मनमोहन सिंह सिंधवाल,अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के श्रीनगर शहर अध्यक्ष बिपेन्द्र सिंह बिष्ट,सौरभ पांडे व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीनगर डांग, हरदीप सिंह रावत प्रधान आदि ने ग्रामीणों द्वारा आयोजित भव्य रामलीला मंचन की सराहना करते हुए कलाकारों के सुंदर प्रस्तुति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी खांकरा की ओर से अध्यक्ष नितिन ममगाई द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुद्विबल्लभ ममंगाई द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *