आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के प्राथमिक विंग के छात्रों ने 9 दिसंबर 2025 को कैंटोनमेंट बोर्ड हाई स्कूल, लैंसडौन में आयोजित बाल अधिकार एवं बाल शोषण जागरूकता कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला में बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा और बाल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इंटरैक्टिव कॉमिक स्टोरीबुक “इनएक्टिव” के माध्यम से बच्चों को असुरक्षित परिस्थितियों की पहचान और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया समझाई गई।

मुख्य अतिथि मोहम्मद साकिब आलम एवं जाखिर अन्ना ने बच्चों को संबोधित कर बाल सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। प्रतिभागियों को “रेज़ योर वॉइस – अगेंस्ट चाइल्ड, इमोशनल, सेक्सुअल अब्यूज एंड बुलिंग” शीर्षक वाली जागरूकता पुस्तिकाएँ वितरित की गईं।
कार्यक्रम ने बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रधानाचार्य विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने इस उपयोगी कार्यशाला के आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं “चाइल्ड चैप्टर एसोसिएशन” संस्था को धन्यवाद प्रेषित किया।