सहकारिता विभाग द्वारा जनपद पौड़ी के श्रीनगर में 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक सहकारिता मेला आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के विभिन्न उपक्रमों एवं संस्थाओं द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हेतु विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।
मेले की तैयारियों को लेकर आज श्रीनगर में मेला समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, प्रचार-प्रसार तथा स्थानीय सहकारी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति (पौड़ी) विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रही।मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि सहकारिता मेला न केवल सहकारी संस्थाओं के लिए अपने उत्पादों के प्रचार और विपणन का प्रभावी मंच सिद्ध होगा, बल्कि स्थानीय उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगा।
सहकारिता आंदोलन को नई दिशा
सहकारिता विभाग का यह प्रयास जनपद के सहकारी आंदोलन को और अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर और जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
बैठक में मेला समिति के मातबर सिंह रावत (निवर्तमान अध्यक्ष, यू.सी.एफ.)महावीर कुकरेती (निवर्तमान उपाध्यक्ष, राज्य सहकारी बैंक लि.) उमेश त्रिपाठी (निदेशक, इफको देहरादून) संपत सिंह रावत (पूर्व अध्यक्ष) नरेन्द्र सिंह रावत (निवर्तमान अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि. कोटद्वार), मनोज पटवाल (निवर्तमान निदेशक, राज्य सहकारी बैंक लि.)सहित कई सहकारिता प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।