शिक्षकों से मांगे सुझाव

मनोज नौडियाल
जयहरीखाल।अकादमिक वर्ष 2023-24 अपने सत्रांत के निकट है, ऐसे में विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की कुछ प्रमुख सफलताओं को जानने और शिक्षकों के अनुभवों को सुनने के लिए आज जयहरीखाल ब्लॉक के 20 शिक्षकों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया शिक्षकों द्वारा अपनी चयनित बिन्दुओं पर तो विचार साझा किये ही, साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी अपनी राय और बच्चों के साथ हुए कुछ ठोस अनुभवों को भी साझा किया ।जिसमें शिक्षकों द्वारा निम्न विषयों पर अपने अनुभव साझा किये गए-1. कहानी, कविता का समझ के साथ पढ़ने-लिखने में प्रयोग

2. संदर्भ, बातचीत, सामग्री और मूर्त से अमूर्त विधियों का गणित शिक्षण में प्रयोग 3. बोलने और वार्तालाप के द्वारा इंग्लिश सिखाने की विधि का प्रभाव 4. बच्चों को गतिविधियों में संलग्न करते हुए बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्राप्त करना 5. प्रतिभा दिवस के माध्यम से बच्चों की सृजनात्मकता और स्वतंत्र अभिव्यक्ति का विकास करना 6. सुबह की सभा का जुड़ाव कक्षा शिक्षण से करने के अनुभव 7. विद्यालय में प्रिंट रिच माहौल बनाना एवं सीखने में उसका प्रभावी उपयोग 8. पुस्तकालय एवं रीडिंग कॉर्नर के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की रूचि विकसित करना सभी शिक्षकों के अनुभवों एवं विद्यालयी प्रक्रियाओं को देखते हए ब्लॉक में बच्चों के सीखने को लेकर एक सकारात्मक छवि बनती दिखाई पड़ती है । शिक्षकों द्वारा PPT, चार्ट, विडिओ-ऑडियो आदि के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा किया गया। सभी शिक्षकों के अनुभवों को खंड शिक्षा अधिकारी अमित चन्द द्वारा सुना गया और अपने उदबोधन में शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए, आगामी सत्र के लिए अनेकों सुझाव भी शिक्षकों के साथ साझा किये । इस शिक्षक सेमिनार में मोहन सिंह गुसाई,राजीव थपलियाल, रुबी, मंजू राणा, सतीश कुमार,जगदीश राठी, , विजया उनियाल, सूरज कुमार, महेंद्र कुमार लखेरा, दीपा रानी, सुनील कुमार, ताजबर सिंह, पूनम बिष्ट, सीमा भारद्वाज, आलोक जखमोला, नेहा मोहन, विनीता, अनिल कोटनाला, , महिपाल रावत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *