कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर, कोटद्वार में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को फूलों और आकर्षक लाइट की झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था।
श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि प्रातः श्री बालाजी महाराज को चांदी का चोला चढ़ाया गया। तत्पश्चात श्री राधा-कृष्ण एवं लड्डू गोपाल जी को आकर्षक वस्त्रों से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
शाम के समय श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार कर विधिवत पूजन किया गया। सायंकालीन आरती के पश्चात भजन गायक दीपक कुमार द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों का मधुर गायन किया गया। भजनों की मधुर धुन पर भक्तजन झूम उठे और नाच-गाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।
भगवान स्वरूप में श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सजे बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रश्मि राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष , राज गौरव नौटियाल, नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल एवं मणि राम शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और श्रीकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया।
रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के शुभ क्षण पर केक काटा गया तथा श्याम बाबा की आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
श्री कृष्ण उत्सव में मन्दिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, कमल अग्रवाल, सुशील भाटिया,विनोद सिंघल, कृष्ण कंसल,पवन जैन,गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नवीन गोयल,विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी, रचित, आशीष अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, अमन अग्रवाल,अपूर्व गुप्ता,रोमी अग्रवाल, राजेश जागडा, पं जानकी द्विवेदी, आचार्य मुकेश बलोधी, आचार्य, चण्डी प्रसाद पंत, पं आदित्य देवरानी,पं रमेश कपरवाण,देवाशीष कुकरेती,दीपक लखेड़ा,गौरव शर्मा, सुनीता जागड़ा, कीर्ति शर्मा, मनुदीप रोडे, सुनील अग्रवाल,मुकेश,अनु रोडे, शालिनी, सुनील कुमार, प्रीति, प्राची, साहिल,सन्शु आहूजा,रक्षित द्विवेदी,प्रियांशु,आदि भक्तजन उपस्थित रहे।