कोटद्वार में जनसमस्याओं को लेकर सत्याग्रह आंदोलन शुरू, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में उठीं 21 ज्वलंत मुद्दों की आवाज़

कोटद्वार। कोटद्वार की 21 प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सत्याग्रह की शुरुआत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गए विशाल जुलूस से हुई, जो झंडाचौक  से होता हुआ तहसील परिसर तक पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अपनी मांगों को बुलंद किया ।

इस आंदोलन को जनता का भरपूर समर्थन मिला, और लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की। जुलूस में शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और स्थानीय समस्याओं के समाधान की माँग की।

तहसील परिसर में पहुंच पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोटद्वार की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सरकार पर जनविरोधी नीतियाँ अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

प्रमुख समस्याएं व माँगें:

बिजली के स्मार्ट मीटरों में खामियां और अनियमित बिलिंग

बार-बार बिजली कटौती से जनता परेशान

लालढांग-चिल्लरखाल-कोटद्वार-रामनगर मोटर मार्ग का निर्माण

बेस अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी

सड़कों की बदहाल स्थिति और मरम्मत की अनदेखी

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने  उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सोहन सिंह सैनी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके शीघ्र समाधान की माँग की गई। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से आग्रह किया कि इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और उनकी दैनिक जीवन की कठिनाइयाँ दूर हो सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *