हल्दुखाता मान सिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कोटद्वार एवम गढ़वाल सर्वोदय मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय सर्वोदय चौक हल्दुखाता में किया गया। जिसमें प्रख्यात गांधीवादी सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत जी की 96 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई , दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व गांधी, विनोवा व मानसिंह रावत की के चित्र पर सूती माला पहनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट , उत्तराखंड प्रभारी, हंस फाउंडेशन ने व कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयीपुरूष’ व मयंक प्रकाश कोठारी ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर गांधी विचारों के प्रवाह हेतु डॉ. रश्मि पैन्यूली (देहरादून) को सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत स्मृति सम्मान – 2024 से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप सूती माला, अंगवस्त्र, गांधी चरखा व सम्मान पत्र वयोवृद्धा गांधीवादी सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत व अतिथियों के हाथों भेंट किया गया । यह सम्मान प्रतिवर्ष गांधी विचारों पर चलने व विस्तार करने के लिए दिया जाता है।
डॉ. रश्मि पैन्यूली ने सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाई जी सर्वोदयी मानसिंह रावत जी ने गांधी जी का जीवन जिया , हमने गांधी जी को तो नहीं देखा किन्तु भाई जी को गांधी जी के रूप में देखा है।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ ने कहा कि गांधी विचार आज सर्वाधिक प्रासंगिक हैं, गांधी विचारों पर चलकर ही विश्व को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है, जिसकी आज सर्वाधिक आवश्यकता है ।विशिष्ट अतिथि देहरादुन जिला सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष श्री यशवीर आर्य ने कहा कि ‘सर्वधर्म समभाव एवम मानव – मानव एक समान, एक ईश्वर की सब संतान’ सर्वोदय की आत्मा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड प्रभारी, हंस फाउंडेशन श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय मानसिंह रावत जी के विचारों की रोशनी में ही माता मंगला जी व भोले जी महाराज ने उनके द्वारा स्थापित बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय को गोद लिया है ।
सभा को गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, डॉ. विजयशंकर शुक्ला, डॉ. योगेश धस्माना, हरवीर सिंह कुशवाहा ,डॉ. बी सी शाह, डॉ. गीता रावत शाह, चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि),मयंक कोठारी ,मंजू रावत , विनय रावत, प्रकाश कोठारी,कंचन रावत, शक्तिशैल कपरवान आदि ने संबोधित किया ।
सभा मे डॉ. शीलसौरव रावत, नेत्र सिंह रावत, सुरवीर खेतवाल , दीपक कुकरेती, ले. कर्नल बिमला रावत (सेनी), प्रवेश नवानी, धर्मपालसिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह पाल, डॉ. अनुराग शर्मा, रजनीश बौड़ाई, जीवन शर्मा, पूरण सिंह रावत, महेन्द्र अग्रवाल, इंदु डबराल आदि मौजूद थे ।