प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता – डॉ. धन सिंह रावत

खिर्सू/ श्रीनगर  उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने आज खिर्सू विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र धारखोला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह उप स्वास्थ्य केंद्र ₹55.50 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, रोग निवारण तथा प्रारंभिक उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर पहुंचें।

डॉ. रावत ने कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण व्यक्ति को समय रहते प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और वह शीघ्र स्वस्थ भी हो जाता है। वहीं यदि किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है, तो मरीज को नजदीकी अस्पताल में उच्च स्तरीय उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी और आमजन को बेहतर, सुरक्षित एवं समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। सरकार प्रदेश के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को लगातार मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संपत रावत, मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला, ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *