आंगनबाड़ियों का अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन , 25 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

मनोज नौडियाल

आगनबाडी कार्यकर्ती/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड
देहरादून।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सहायिका / मिनी कर्मचारी बहनो का दिनाक 19,2,2024 श्रीमती नेगी के नेतृत्व में पूरे उत्तराखंड में 13 जिलों में आंगनबाड़ियों का अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन चल रहा है देहरादून में भी दीनदयाल पार्क में आज 25 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा
इस बीच आंगनवाड़ी संगठन ने अपनी मांगो को लेकर 5 फरवरी को विधानसभा में रैली के माध्यम से अपना मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा जिसमे आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रैक्टर बंद कर अपना विरोध बताया,
उसके बाद 16 फरवरी को प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपा गया,
लेकिन कोई भी आश्वासन न में मिलने पर उसके बाद 19 फरवरी 2024 से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार पर चले गए,
उसके बाद 20 फरवरी 2024 को सचिवालय गिराव किया गया और  मुख्यमंत्री  को अपना ज्ञापन सोपा गया।
लेकिन सरकार द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया जिस कारण सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने आक्रोशित होकर पेड़ों में चढ़कर पुतला दहन करके अपना विरोध अपनी पीड़ा को जताया लेकिन सरकार द्वारा कहीं से भी कोई आश्वासन नहीं मिला लगातार संघर्ष के बाद रेखा नेगी के द्वारा शाम को एक रैली का आयोजन किया गया जिसमे प्रशासन को मजबूरन 3 मार्च2024 को माननीय मुख्यमंत्री से मिलवाया गया।
विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में आंगनबाड़ी संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात करी संगठन द्वारा अपनी बातों को मुख्यमंत्री जी के पटल पर रखा गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य वित्त योजना को बनाकर पेश करने की बात कही गई, जिसमें विभाग ने मांग पत्र के हिसाब सेआंगनबाड़ी कार्यकर्ता,ओं का मांग पत्र बनाकर सरकार के सामने पेश कियालेकिन अभी तक सरकार,शासन, प्रशासन,से वार्ता होने के बाद भी अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे जहा की तहा है
सरकार और विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है उस कमेटी में मानदेय बढ़ोतरी एवं महिला कल्याण कोष के जमा पैसे पर विभाग के कार्य योजना बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं देने की बात कही गई है
लेकिन संगठन यह चाहता है कि हमारे मानने में बढ़ोतरी हो

1,हमारा न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए,और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए,

2,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 10लाख देने जिस कारण हमारी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके,

3, जो बहने इंटर पास है और सीनियर होने के उपरांत उनको 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि कर दी जाय

4, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं अगर गोल्डन कार्ड जारी नहीं होते हैं तो आयुष्मान कार्ड में उनकी लिमिट बढ़ा दी जाए जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए,
जिसमें सगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी मुलाकात करने पर उनके द्वारा 5115 मिनी का उच्चीकरण, महिला कल्याण कोष में कमेटी गठित करने और आचार सहिता के बाद मानदेय बढ़ाने की बात को लेकर संगठन को आश्वासन दिया गया जिस कारण संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री जी की बातो और आचार संहिता लगने के कारण  अपना धरना स्थगित करेगा और फिर आचार संहिता खत्म होने पर सरकार अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो संगठन उक्त मांगों को लेकर फिर से प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *