सिद्धबली बाबा का 25वां वार्षिक उत्सव 6, 7, 8 दिसंबर को, तैयारियां जोरों पर

कोटद्वार खोह नदी के तट पर स्थित पौराणिक सिद्धपीठ सिद्धबली मंदिर में श्री सिद्धबाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आगामी सिद्धबली बाबा का वार्षिक उत्सव इस बार 6, 7 और 8 दिसंबर को मनाया जाएगा।  मंदिर समिति की ओर से महोत्सव को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस बार भी इस तीन दिवसीय अनुष्ठान में  अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। सिद्धबली बाबा का यह 25वां वार्षिकोत्सव है।

कोटद्वार में पिछले कई सालों से दिसम्बर माह में तीन दिवसीय मेले का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाता रहा है। मेले में देश विदेश से बाबा के भक्तों के साथ तीर्थयात्री व श्रृद्धालु हजारों की संख्या में बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं वहीं मंदिर समिति द्वारा मेले में विद्वत महात्माओ, शंकराचार्यों के साथ प्रसिद्ध भजन गायकों व उत्तराखंड के लोकगायकों को भी आमंत्रित किया जाता है

आज तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने के लिए सिद्धबली मंदिर में दिलीप महंत और विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। दिलीप महंत ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जा रहा है ताकि इस महत्वपूर्ण आयोजन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *