जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ०प्रा०) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून द्वारा 2024-25 के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस बल में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर राज्य के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों के लिए निशुल्क है और इसे सैनिक विश्राम गृह, कालीदास मार्ग, हाथी बडकला, देहरादून में किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम पी0आर0टी0–94, 17 जून से 11 अगस्त 2024 तक, प्रशिक्षण शिविर पी0आर0टी0-95, 26 अगस्त से 20 अक्टूबर 2024, प्रशिक्षण शिविर पी0आर0टी0-96, 04 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2024 तक तथा प्रशिक्षण शिविर पी0आर0टी0-97, 04 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जायेगा।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पी0आर0टी0-94 प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन पत्र 08 जून 2024 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, लैंसडौन अथवा सीधे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून में जमा किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर *8439258647* पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।