गढ़वाल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्तर-पूर्वी अंतर विश्वविद्यालय जुड़ो प्रतियोगिता में 16 स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। पंजाब के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित उत्तर-पूर्वी अंतर विश्वविद्यालय जूडो महिला व पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 में गढ़वाल विश्वविद्यालय के 5 खिलाड़ियों ने अंतिम 16 में स्थान बनाते हुए अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा मोहित सिंह बिष्ट ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए बताया कि पुरूष वर्ग में क्रमश-4 छात्रों 60 kg वर्ग में राहुल सैनी बिड़ला परिसर श्रीनगर का सातवें स्थान,66 केजी वर्ग में कमलेश सैनी बिड़ला परिसर श्रीनगर का सातवें स्थान,81केजी वर्ग में शिवाजी तिवारी डीएवी कॉलेज देहरादून को सोलहवां स्थान,व 90 केजी वर्ग में गुरु घई डीएवी कॉलेज देहरादून ने बारहवां स्थान प्राप्त किया। महिला 48 केजी वर्ग में पिंकी नेगी डीएवी कॉलेज देहरादून ने चौदहवां स्थान सुनिश्चित किया। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों के अतिरिक्त टीम प्रबंधक प्रो.जे.पी.गुप्ता व प्रशिक्षक तरुण राजपूत को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *