मां डेन्टल क्लीनिक इन्टरप्राइसेस श्रीनगर द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क दंत शिविर

श्रीनगर गढ़वाल। आज 21 मार्च 2024 को जनपद-पौड़ी के अन्तर्गत विकास खण्ड खिर्सू की ग्राम सभा-बलोड़ी,मसूड़ में मां डेंटल क्लिनिक एंटरप्राइसेस श्रीनगर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क दंत जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ.नवीन सिंह कंडारी बीडीएस,एम.आई.डी.ए,ने कही लोगों की निशुल्क दांत जांच किए जांच के दौरान कहीं मरीजों के दांत निकाले गए एवं नि:शुल्क दवाई,टूथपेस्ट-टूथब्रश ओरल हाइजीन मुख की साफ सफाई को कैसे व्यवस्थित करें इसके बारे में क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया।


आज इस नि:शुल्क दंत शिविर मे क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया शिविर में 77 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई। डॉ.नवीन सिंह कंडारी द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दंत परीक्षण किया।
इस दौरान डॉ.नवीन सिंह कंडारी ने मरीजों के दांतों का चेकअप कर दांतों में होने वाली बीमारियों व समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी और दांतों की जांच के दौरान ब्रश करने का तरीका भी बताया।
चिकित्सक ने लोगों को दांतों की सुरक्षा व देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी साथ ही किसी प्रकार के गुटके तंबाकू का सेवन नहीं करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होता हैं इसके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है दुर्गंध इस्मैल भी आती है और असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है।
चिकित्सा नवीन सिंह कंडारी ने बताया कि बच्चों को चॉकलेट,मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद याद से ब्रश करने की सलाह दी इसके अलावा उन्होंने बताया कि दांतों को कैसे साफ और मसूड़े को कैसे स्वस्थ रखें वही नियमित रूप से दांतों की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी।
चिकित्सक डॉ.नवीन सिंह कंडारी अपने निजी प्रयासों से ग्रामीण अंचलों में कई वर्षों से अपनी नि: शुल्क सेवाएं देते आ रहे हैं। मां डेंटल क्लिनिक इंटरप्राइसेस से अति आधुनिक मशीनों द्वारा दांत निकलना,दांत भरना लेजर मशीन द्वारा दांतों की सफाई,पायरिया का इलाज,फिक्स दांत लगाना,रूट कैनाल ट्रीटमेंट,डिजिटल एक्स-रे,दांतों का पूरा सेट तैयार करना,टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज मुंह से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज अति आधुनिक मशीनों द्वारा करते हैं।
नि:शुल्क दंत शिविर में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने आए हुए डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिवरों से समाज में जागरूकता आति है और लोगों में निस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है। बाहर से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया।
आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश,गणेश भंडारी,भूपेंद्र सिंह पवार,शंकर सिंह बिष्ट,वीरेंद्र सिंह भंडारी,कैलाश भंडारी,राम सिंह भंडारी,महावीर सिंह भंडारी,पवन सिंह भंडारी,राकेश लिंगवाण,दौलत सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह भंडारी,सिद्धि देवी,अनीता देवी,रोशनी देवी भंडारी(आंगनबाड़ी कार्यकत्री),कलावती भंडारी(आंगनबाड़ी सहायिका), मुन्नी देवी,विधाता देवी,पूनम देवी,वंदना देवी,कांति देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *