जीवन की समस्याओं को सुलझाने के लिए कठिन परिश्रम को प्रमुख कारक मानती हूँ :नीतू चौधरी

मनोज नौडियाल

गाजियाबाद।संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष पर जरूरतमंद बुजुर्गों को जूता चप्पल पहनाए गए।ट्रस्ट के अध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि जैसे कि मैं योगा टीचर हूं और योग सिखाने के लिए स्कूलों और अस्पतालो में जाती हु, मुझे जगह-जगह जरूरतमंद बुजुर्ग बहुत बेकार अवस्था में नजर जाते हैं तो बड़ा दर्द होता है काफी दिन से मैं कुछ बुजुर्गों के पास जाती रहती हु, ईश्वर की कृपा से उनकी सेवा करने का मौका मिलता रहता हैlआज नववर्ष के मौके पर सभी को उनके पैरों में जूते और चप्पल पहनने का मौका मिला है, क्योंकि ठंड पड़ रही है तो मैंने जरूरतमंद बुजुर्गो को ज्यादातर नंगे पैरों देखा है।

बहुत दुख होता है इसलिए मेरा सभी से यही कहना है कि जहां जो देखे और जहां जैसी मदद हम किसी के कर सकें हमें करनी चाहिएlमैं बहानो में विश्वास नहीं करती, मैं जीवन की समस्याओं को सुलझाने के लिए कठिन परिश्रम को प्रमुख कारक मानती हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *