स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया विशेष आयोजन       

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2025 को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज की राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन एनएमओ इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज सेवा और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। इस उपलक्ष्य में जाखणी टिहरी गढ़वाल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 90 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और चिकित्सा की आवश्यकता वाले लोगों की मदद करना था। मेडिकल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर चर्चा का आयोजन एमबीबीएस छात्रों के बीच किया गया। इस चर्चा ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर उनके विचारों और आदर्शो को समझने और अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जो आरएसएस श्रीनगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सहयोग से हुआ। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था,जिसमें मेडिकल कॉलेज के संकाय,कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन और समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत और एचएनबी बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह ने अपने नेतृत्व और मार्गदर्शन से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में डॉ.कैलाश गैरोला,डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी,डॉ.पार्थ दत्ता,डॉ.कृतिका भारद्वाज,डॉ.अशुतोष मिश्रा,प्रदीप रावत,त्रिपुरारी पाठक प्रमुख सिविल विभाग,श्रीनगर जल विद्युत परियोजना,बोरिस,प्रत्यक्ष,उत्कर्ष और मेडिकल कॉलेज के संकाय,कर्मचारी एवं एमबीबीएस छात्रों का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल सामाजिक सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास था,बल्कि युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने और उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूक करने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *