श्रीनगर, 2 अक्टूबर।सेवा पखवाड़े (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिन आज श्रीनगर में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने खादी ग्रामोद्योग की दुकान पर जाकर खादी के वस्त्र भी खरीदे और आमजन को खादी अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. रावत ने कहा कि “खादी केवल एक परिधान नहीं, बल्कि स्वदेशी शक्ति, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत की मेहनत का जीवंत प्रतीक है। आज खादी युवाओं के बीच फैशन का प्रतीक बन चुकी है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से प्रेरणा लेकर खादी ग्रामोद्योग द्वारा विकसित आधुनिक खादी परंपरा और नवीनता का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, महिला एवं युवा जागरूकता कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल रहे , आज श्रीनगर मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर भी रखा गया था जिसमें 10 लोगों ने रक्तदान भी किया ।