पौड़ी जनपद में आज शाम 03:00 बजे पौड़ी बसअड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली मिनी बस (संख्या UK12PB0177) पौड़ी जिले के कोठार बेंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में लगभग 18 लोग सवार थे। प्राथमिक सूचना के अनुसार, इस हादसे में 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को उपचार के लिए श्रीनगर के उप जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल का दौरा कर रेस्क्यू कार्य की निगरानी की और घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।
यह घटना स्थानीय लोगों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से तत्काल प्रभाव से नियंत्रित की गई, जिससे बाकी यात्रियों की जान बचाई जा सकी।