कोटद्वार में शहीद सैनिकों के नाम पर बने स्मारक – पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार

मनोज नौडियाल
उत्तराखंड की भूमि निर्भिक वीर सैनिकों की भूमि के रूप में जानी जाती है। उत्तराखंड के घर घर में भूतकाल से लेकर वर्तमान तक देश सेवा के जज्बे को लेकर सेना से जुडाव है। देश की सीमाओं की रक्षा करने में उत्तराखंड के सैनिक जवानों ने अपना बलिदान देने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
1965 से लेकर वर्तमान तक उत्राखंड के सैनिकों के शहादत के चलते पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पूर्व सैनिक संगठनों सहित गढ़वाल मंडल के आम नागरिकों ने उत्तराखंड सरकार से कोटद्वार में वीर शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाए जाने की मांग की है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के बैनर तले पूर्व सैनिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से कोटद्वार मे शहीद स्मारक बनाने के लिए व शहीदों के अंतिम संस्कार हेतु दाह संस्कार के लिए लकड़ियां निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है।
बताते चले कोटद्वार एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन यहां पर शहीद स्मारक स्थान न होने के कारण शहीदी दिवस पर बंद कमरों में श्रृद्धांजलि सभाएं की जाती है जो शहीदों के सम्मान के साथ न्याय नहीं है अत: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार द्वारा शहीदों को उत्तम तरीके से सम्मान व श्रृद्धांजलि देने हेतु शहीद स्मारक बनाने की मांग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *