कोटद्वार, 02 अक्टूबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम कोटद्वार परिसर में श्रद्धांजलि एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर रावत ने कहा कि “गांधी जी के सत्य-अहिंसा के आदर्श और शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्घोष आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री पी.एल. शाह, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर दोनों महान नेताओं को नमन किया तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
नगर निगम परिवार ने इस अवसर पर एकजुट होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।