कोटद्वार राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में समग्र शिक्षा जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में भारतीय दलित साहित्य अकादमी जनपद कोटद्वार के जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रमोद कुमार प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंदलाई (वि.ख. रिखणीखाल) को समावेशित शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विद्यालय में नामांकन बढ़ाने एवम उनकी शिक्षण ब्यवस्था बनाने में विशेष योगदान जैसे उत्कृष्ट कार्यो हेतु श्री नागेंद्र बड़थ्वाल मुख्य शिक्षा अधिकारी, अमित कुमार चंद खण्ड शिक्षा अधिकारी व रीना रावत ज़िला समन्वयक समग्र शिक्षा पौड़ी गढ़वाल आदि के हाथों सम्माननित किया गया । सम्मान स्वरूप बैज अलंकरण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया गया । अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने श्री प्रमोद चौधरी को सम्मान मिलने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा वे पिछले दो दशक से निर्धन एवम दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में योगदान दे रहे हैं।