महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित किया

मनोज नौडियाल
जम्मू-कश्मीर/हरिद्वार।जम्मू-कश्मीर प्रजापति सभा के द्वारा आयोजित नारी सम्मेलन मे छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की संयोजिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य को मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज के कक्षा 10,12,B.A ,M.A के प्रतिभावान बच्चो को भी सम्मानित किया गया। डाॅ बबीता योगाचार्य जी ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित किया ताकि महिलाओ का आत्म विश्वास व आत्म सम्मान बढे । महिलाओ से सम्बन्धित कुछ सरकारी योजनाओ के बारे मे भी समझाया साथ ही विश्वकर्मा योजना के बारे मै भी समझाया । बताया कि किस तरह से हमारे समाज व महिलाओ के लिए फायदेमंद है ।ऐसे करने से परिवार व समाज मजबूत होगा ओर समाज को नई दिशा मिलेगी । साथ ही सभी विद्यार्थियो को समझाया कि समय बडा कीमती है डिसिपलिन मै रह कर आगे बढते रहिये ओर सुबह उठकर अपने लिए समय जरूर निकाले ,योग व प्रणायाम करे जिससे दिमाग व शरीर फिट रहेगा ।इस तरह से हमारा यूवा स्वस्थ होगा तो हमारा समाज भी तेजी से आगे विकास की तरफ बढेगा।जम्मू-कश्मीर प्रजापति सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अयोधा कुमार मनावाजी उपाध्यक्ष आदरणीय मदनलाल बलगेदरा जी व पहचान जी महामन्त्री आदरणीय फकीर चन्द सेतिया जी ओर आदरणीय जित सिंह जी मगा राम जी,सोनू जी ,बहन मंजू बाला जी ,सुमन बाला जी,ज्योति देवी जी व आशा देवी जी ,इस सभा के सभी पदाधिकारीगणो ने काफि अच्छा प्रबन्ध किया हुआ था।समाज के सभी भाई व बहनो ओर सभा के पदाधिकारीगणो से काफि प्यार व आशिर्वाद मिला । प्रजापति भवन की व्यवस्था भी काफि अच्छी थी ।प्रजापति सभा का मै दिल से धन्यवाद ओर आभार व्यक्त करती हू ।
इस अवसर पर भाजपा ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भाई सुनिल प्रजापति ओर पूर्व शिक्षा मंत्री आदरणीय सुप्रिया सेटी जी भी उपस्थित रही।छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की हमारी 5 बहनो की टिम ने नारी सम्मेलन मे प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *