नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी एवं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोटद्वार, 16 जुलाई 2025। कोटद्वार की एक स्थानीय महिला द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें नवल किशोर निवासी झंडीचौड़ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि नवल किशोर ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹2 लाख नगद एवं विवाह में प्राप्त दो अंगूठियां हड़प लीं। इसके अतिरिक्त महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट व छेड़खानी भी की।

कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है।इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार मे मुकदमा अपराध संख्या-183/2025, धारा-115(2),308(6), 316(2), 318(4), 351(2), 74 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार श्री रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचक द्वारा की गई विवेचनात्मक कार्यवाही एवं पुलिस टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी तथा सुरागसी-पतारसी के आधार पर उक्त प्रकरण में अभियुक्त नवल किशोर द्वारा वादनी के साथ धोखाधड़ी करने के साथ ही मारपीट व छेडछाड़ करने की पुष्टि हुई। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा दिंनांक 16.08.2025 को अभियुक्त नवल किशोर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय मे पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध चेक बाउंस संबंधी 03 अन्य प्रकरण भी वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।

पंजीकृत अभियोग

मुकदमा अपराध संख्या-183/2025, धारा-115(2),308(6), 316(2), 318(4), 351(2), 74 BNS

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *