श्रीनगर का विकास चाहिए तो मेयर और पार्षद बीजेपी का बनाएं–डॉ.धन सिंह रावत   

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में नगर निगम का पहला चुनाव होने जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी आशा उपाध्याय पर विश्वास जताते हुए उनको टिकट दिया है चुनाव का सही संचालन हो सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अदिति पैलेस में मेयर प्रत्याशी का विधिवत उद्घाटन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव संचालन समिति ने वार्ड पार्षदों,वार्ड प्रभारियों आदि की बैठक भी रखी हुई थी। बैठक में मुख्य रूप से डॉ.धन सिंह रावत,मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय,कमल किशोर रावत,विजय कपरवाण,गीरीश पैन्यूली,विपिन चंद्र मैठाणी,अनीता बुढ़ाकोटी,जितेंद्र धिरवांण,वासुदेव कंडारी,मानव बिष्ट,जितेंद्र रावत,दिनेश असवाल,कुशलानाथ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम पहले भी चुनाव जीते हैं और मेयर एवं पार्षद का चुनाव भी हम कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जीतेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जितने भी विकास कार्य हमारे एवं उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए गए हैं उनको घर-घर तक पहुंचाने का काम करें उन्होंने कहा शिक्षा का हब जैसे विकास कार्य मेयर प्रत्याशी एवं वार्ड प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे कहा कि श्रीनगर के मंदिरों का जीर्णोद्धार,पासपोर्ट कार्यालय जैसे कार्य और विशेष कर जब कार्यकर्ताओं ने और श्रीनगर की जनता ने कमल का बटन दबाया उसी कारण से ही हमारे द्वारा जीवीके कम्पनी की नहर में छेद कर श्रीनगर के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई जिससे आज टाइफाइड के कैसे भी श्रीनगर क्षेत्र में ना के बराबर देखने को मिल रहे हैं।

डॉ.रावत ने कहा कि जैसे ही 25 जनवरी को मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय और पार्षद भारतीय जनता पार्टी के जीतेंगे वैसे ही 26 जनवरी को गोला बाजार का भूमि पूजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा श्रीनगर का विकास और अधिक चाहिए तो पार्षद और मेयर के प्रत्याशी भाजपा को ही जिताएं जिससे विकास कार्यो को गति मिल सके उन्होंने कहा हम विकास के मॉडल पर चुनाव जीतने का काम करेंगे। मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने कहा कि मैं जैसी आशा हूं उसी आशा के अनुरूप क्षेत्र के लोगों के काम किए जाएंगे किसी के विश्वास को अनदेखा नहीं किया जाएगा। आशा उपाध्याय ने कहा कि मुझे प्रत्याशी बनाने के लिए भाजपा ने जो मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,मेयर प्रत्याशी के दावेदारों,डॉ.धन सिंह रावत,सांसद अनिल बलूनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताती हूं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी ने कहा कि डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा मेरी बहन आशा उपाध्याय के साथ जो वार्डो में अपार जन समर्थन मिल रहा है उसके लिए उन्होंने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद जताया हैं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बैठक में आए हुए सभी वार्ड प्रत्याशियों व प्रभारी का धन्यवाद करते हुए कहा की पौड़ी जिले में वार्डो की बात हो या नगर पालिका अध्यक्ष की बात हो या श्रीनगर से मेयर प्रत्याशी की बात हो अधिक से अधिक प्रत्याशी महिलाओं को ही बनाया गया है महिलाओं के जन समर्थन के कारण ही आज देश में एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है और श्रीनगर में भी महिलाओं का अपार जन समर्थन मिलेगा और भाजपा के ही मेयर और पार्षद जीतेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,रितांशु कंडारी,मानव बिष्ट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में इस अवसर पर श्रीनगर नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं दायित्व धारी राज्य मंत्री रमेश गड़िया,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश ध्यानी,विकास कुकरेती,पूर्व दायित्व धारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *