देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम पहाड़ से लेकर मैदान तक शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिलने से तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भी ठंड अपने सामान्य स्तर से कम बनी हुई है। हालांकि, आगामी 27 अक्टूबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है।
सोमवार के बाद पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।शनिवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तपिश बढ़ गई। अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य या उससे थोड़ा अधिक रहा।
पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन में हल्की वृद्धि महसूस की जा रही है। फिलहाल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम के मिजाज में तत्काल बदलाव के आसार नहीं हैं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।