मनोज नौडियाल
किच्छा।माँ पूर्णागिरि धाम के लिए किच्छा महाराणा प्रताप चौक से दर्जनों भक्तो का जत्था तीन बसों से रवाना हुआ।भक्त सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान मे किच्छा से रवाना हुए।पिछले 15 वर्षो से समाज सेवी भी पत्रकार दिलीप अरोरा नये वर्ष पर माँ के भक्तो को पूर्णागिरि ले जाते रहे है।
इस पर सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट को अध्यक्ष डॉ रेनू शरण ने ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी व समाजिक कार्यकर्ता दिलीप अरोरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उनके द्वारा क्षेत्रीय लोगो की जो साहयता की जाती है उसकी भी प्रशंसा की और सभी क्षेत्र वासियो को नव वर्ष की शुभकामनाये दी।भक्तो मे दिलीप अरोरा,आनंद चुघ, सुरेश राठौर,संध्या, ममता, चांदनी, पुनीत, शीतल, टीना, खुशी, और दर्जनों भक्त मौजूद रहे।