मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसका विषय “महिलाओं का भारतीय समाज में योगदान एवं उपलब्धियां रहा।“ इस अवसर पर छात्राओं ने भारतीय समाज में योगदान देने वाली महिलाओं जैसे रानी लक्ष्मीबाई, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू, सावित्रीबाई फुले, टिंचरी माई, रानी दुर्गावती, लता मंगेशकर आदि को दर्शाते परिधानों को धारण करके मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन करते हुए उनके भारतीय समाज में योगदान एवं उपलब्धियां के बारे में बताया। प्रतियोगिता में बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर छात्रा सुमनलता, बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर छात्रा मोनिका, बी०एससी० द्वितीय सेमेस्टर छात्रा दिया ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ छाया सिंह, डॉ सुधीर सिंह रावत एवं डॉ अजय कुमार एवं परिणाम संकलन में डॉ विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया | अपने संबोधन में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही । साथ ही प्रतिभाग करने वाली छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत एवं समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ शिवानी धूलिया द्वारा किया गया | इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।