ई डी पी के आठवें दिन सिखाए गए मार्केटिंग, मार्केटिंग मिक्स, डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-मार्केटप्लेस आन बोर्डिंग के गुढ

मनोज नौडियाल
डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आठवे दिन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रथम और द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार गुप्ता द्वारा छात्र- छात्राओं को मार्केटिंग एवं मार्केटिंग मिक्स विषय के औचित्य को विस्तार से समझाते हुए पी पी टी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । डॉक्टर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग की प्रकृति , क्षेत्र, कार्य, महत्व तथा मार्केटिंग के बेसिक कंपोनेंट्स को विस्तार से समझाया। उन्होंने मार्केटिंग मिक्स टॉपिक को समझाते हुए मार्केटिंग मिक्स के 4 पी पर गहनता से चर्चा की।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका अग्रवाल ने *डिजिटल मार्केटिंग एवं ई मार्केटप्लेस ओन बोर्डिंग* के महत्व को समझाते हुए बताया कि भविष्य में एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस प्रकार अपने उत्पाद तथा सेवाओं की मार्केटिंग की जा सकती है। डॉ अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए बताया कि अपने उत्पादों एवं सेवाओं की ग्लोबल पहुंच के लिए ई मार्केट प्लेस एवं ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ दोनों रिसोर्स पर्सनस से परिचर्चा करके सवाल जवाब किये। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता टीम के सदस्य डॉ मुकेश रावत एवं गौरव सिंह नेगी, अभिषेक नेगी, माही बंसल ,अक्षिता ,शीतल प्रजापति, आशीष कुमार, प्रज्वल बिष्ट , पायल , आशिया , भूमि ज़ख्मोला आदि छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *