गुलदार की गतिविधियों पर जिला प्रशासन और वन विभाग की सतत निगरानी, प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं पिंजरे

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक  सतपाल महाराज के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन पौड़ी और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में गुलदार (तेंदुए) की बढ़ती गतिविधियों को गंभीरता से लिया गया है।

इस क्रम में द्यूला, देवकुंडई, पोखड़ा तथा एकेश्वर ब्लॉक के अन्य प्रभावित गांवों में गुलदार की उपस्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है, साथ ही कैमरा ट्रैप, गश्ती दल और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की किसी भी संभावना को रोकने के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने, बच्चों व बुजुर्गों को अकेले बाहर न भेजने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को देने की अपील की गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *