श्रीनगर (गढ़वाल)उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारिता मेला 2025 सांस्कृतिक एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ भाजपा पौड़ी के जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया।रात्रि कार्यक्रमो में थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा के द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल जैसे भक्ति गानों के साथ-साथ गढ़वाली और कुमाऊनी गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित यह सहकारिता मेला एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद के श्रीनगर में लगने वाला यह सहकारिता मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देता है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।
भट्ट ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रगति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में सहकारिता के क्षेत्र में अनेक नवाचार प्रयोग किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश के हजारों लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, वहीं स्थानीय उत्पादकों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि डॉ. रावत के नेतृत्व में सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क ब्याज पर ऋण देकर स्वरोजगार आधारित व्यवसायों से जोड़ने, महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा गांवों के उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने जैसे सार्थक कदम उठाए गए हैं। यह सभी प्रयास आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
सभी अतिथियों ने सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेलों से ग्रामोदय की भावना को बल मिलता है, सहकारी समितियों के उत्पादों को बाजार में पहचान मिलती है और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होते हैं।
अंत में मुख्य अतिथि गणेश भट्ट ने प्रदेश के यशस्वी सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा आयोजन समिति के सदस्य मातवर सिंह रावत, महावीर कुकरेती ,नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी भाई, संपत सिंह रावत ,मनोज पटवाल, जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा आदि का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सहकारिता की यह अलख हर गांव और हर जन तक पहुंचेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र मणि मिश्रा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद गुड्डी गैरोला, सुनीता गैरोला, अंजनी देवी भंडारी एवं शुभम प्रभाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद दिनेश पटवाल, पंकज सती, संदीप रावत एवं अक्षितेश नैथानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीमा भंडारी ने किया।