मनोज नौडियाल
जंतु विज्ञान के विभाग प्रभारी डा0 संजय मदान द्वारा छात्र छात्राओं को उनके ब्लड ग्रुप और उसकी पहचान करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई और उपस्थित छात्राओं की ब्लड ग्रुप की जांच कर छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक रूप से भी जानकारी दी ।
रसायन विज्ञान विभाग द्वारा भी विभागीय परिषद का गठन किया गया।विभागध्यक्ष प्रो0 डा0 शैलेन्द्र मधवाल, डा0 मो शहजाद, डा0 प्रीति रावत ने खाने की चीजों में मिलावट के बारे में छात्र छात्राओं को प्रयोग कर मिलावटी चीजों की पहचान करने के संदर्भ में विस्तृत प्रयोगात्मक जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डा0 लवनी राजवंशी उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।